- मुख्य पृष्ठ
- पर्यटन
- कैसे पहुंचें
कैसे पहुंचें
एयर द्वारा
उज्जैन: निकटतम हवाई अड्डा देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डा इंदौर (53 किमी)। यहाँ से दिल्ली, मुंबई, पुणे, जयपुर, हैदराबाद और भोपाल की नियमित उड़ानें हैं।
देवास: सबसें नजदीक हवाई अड्डा यहाँ पर इंदौर में हैं जो कि देवास से 40 किo मीo के अंतर्गत आता हैं । (घरेलु) अंतर्राज्यीय हवाई यात्रा के लिए भारतीय वायु सेवा एवं नीजि वायु सेवाएं इंदौर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और देश के मुख्य शहरों से जोड़ती है ।
आगर मालवा:निकटतम देवी अहिल्या बाई होलकर हवाई अड्डा इंदौर, जो 126 किमी दूर है। यह मध्य प्रदेश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, कोलकाता, बेंगलुरु, रायपुर और जबलपुर जैसे शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
मंदसौर: मंदसौर में वर्तमान मे कोई एयरपोर्ट नहीं है | दो नज़दीकी की एयरपोर्ट में इंदौर व उदयपुर है | इंदौर एयरपोर्ट 210 कि॰मी. की दूरी पर दक्षिण दिशा में व उदयपुर एयरपोर्ट 180 कि॰मी॰ की दूरी पर उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित है |
नीमच: नीमच में हवाई अड्डा नहीं होने से यह सीधे नियमित उड़ानों से नहीं जुड़ा है। निकटतम हवाई अड्डा डबोक हवाई अड्डा है। यह नीमच से लगभग 114 किलोमीटर दूर है।
रतलाम: इंदौर हवाई अड्डा (देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा) निकटतम हवाई अड्डा है जहा से गंतव्य तक पहुंचने के लिए 1 घंटे 30 मीटर ड्राइव (138.9 किलोमीटर) लेता है।
शाजापुर: शाजापुर में हवाई अड्डा नहीं होने से यह सीधे नियमित उड़ानों से नहीं जुड़ा है। निकटतम हवाई अड्डे ईन्दोर एवं भोपाल हवाई अड्डा है। ईन्दोर स्थित देवी अहिल्या हवाई अड्डा लगभग 110 कि.मी. तथा भोपाल स्थित राजा भोज अड्डा लगभग 160 कि.मी. दूर है।
रेल द्वारा
उज्जैन: उज्जैन पश्चिम रेलवे जोन का एक रेलवे स्टेशन है। यहाँ का UJN कोड है । यहाँ से कई बड़े शहरों के लिए ट्रेन उपलब्ध हैं।
देवास: देवास शहर पूर्ण रूप से मालगाड़ी परिवहन सें जुड़ा हैं यहाँ से मालगाडीयाँ का दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, चेन्नई, जयपुर, आदि मुख्य शहरो सें आवागमन होता हैं ।
आगर मालवा: निकटतम रेलवे स्टेशन उज्जैन 68 किमी दूर है। उज्जैन रेल, मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद और बैंगलोर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है।
मंदसौर:मंदसौर में रेल्वे स्टेशन है पर जो दो नजदीकी रेल्वे जंक्शन है वे रतलाम और शामगढ़ में स्थित है जहां लगभग सभी लंबी दूरियों की रेलगाड़ियाँ रुकती है |
नीमच: नीमच रेलवे स्टेशन पश्चिमी रेलवे ज़ोन के तहत नीमच सिटी, मध्यप्रदेश का एक मुख्य रेलवे स्टेशन है। इसका कोड एन एम एच है। यह अजमेर – रतलाम मार्ग का एक महत्वपूर्ण ब्रॉड गेज रेलवे स्टेशन है। स्टेशन में दो प्लेटफार्म हैं। यह दिल्ली, रतलाम, उज्जैन, जयपुर, कोटा और बूंदी से जुड़ा हुआ है।
रतलाम: रतलाम का अपना रेलमार्ग है जो दिल्ली (732 किलोमीटर), भोपाल (280 किलोमीटर), इंदौर (120 किलोमीटर) जैसे अन्य शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है|
शाजापुर: शाजापुर रेलवे स्टेशन शाजापुर जिले के जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन है। शाजापुर जिला मुख्यालय बेरछा और मक्सी रेलवे स्टेशन से भी जुड़ा हुआ है।
सड़क के द्वारा
उज्जैन: नियमित बस सेवाएं उज्जैन को इंदौर, भोपाल, रतलाम, ग्वालियर, मांडू, धार, कोटा और ओंकारेश्वर आदि से जोड़ती हैं। अच्छी सड़कें उज्जैन को अहमदाबाद (402 किलोमीटर), भोपाल (183 किलोमीटर), मुंबई (655 किलोमीटर), दिल्ली से जोड़ती हैं। (774 किलोमीटर), ग्वालियर (451 किलोमीटर), इंदौर (53 किलोमीटर) और खजुराहो (570 किलोमीटर) आदि।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 (NH3 – आगरा बॉम्बे)
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 59 (अहमदाबाद – गोधरा – उज्जैन)
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 59A (उज्जैन – बैतूल – नागपुर एनएच 69 को जोड़ने)
मुम्बई- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 3 का उज्जैन खंड और अहमदाबाद – राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 59 शहर से गुजरने वाले अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रीय राजमार्ग हैं:
स्टेट हाईवे नंबर 27 (झालावाड – उज्जैन – बुरहानपुर)
स्टेट हाईवे नंबर 31 (नीमच – रतलाम – धार)
उज्जैन सिटी बस (एसी)
उज्जैन में एक अच्छी तरह से विकसित परिवहन प्रणाली है।
देवास:देवास शहर राष्ट्रीय राजमार्ग के क्रमांक 3 जो कि (आगरा सें मुंबई) को जाता हैं, पर स्थित हैं । देवास शहर केंद्र में स्थित हैं । अन्य दूसरे जिले भी सड़कों सें इसके आस – पास स्थित है । देवास जिला इन जिलो के केंद्र में स्थित है । इसके आस-पास मुख्य रूप से उज्जैन जिला है । उज्जैन नगर (धार्मिक शहर हैं जो की महाकालेश्वर के लिए प्रसिद्ध हैं ) अन्य जिलो में सिहोर, भोपाल (मध्यप्रदेश की राजधानी है) और इंदौर जिले मुख्य रूप से जुड़े हैं । यह शहर सड़क परिवहन से संपन्न है व पूर्ण- रूपेण जुड़ा है । देवास शहर आगरा से 560 km दूरी व भोपाल से 160 km दूरी पर व उज्जैन से 33 km दूरी पर और इंदौर से 35 km की दूरी पर स्थित है ।
आगर मालवा: आगर मालवा सड़क से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप यहां एक कैब किराए पर ले सकते हैं या उज्जैन (68 किमी), इंदौर (126 किमी), भोपाल (184 किमी), और कोटा राजस्थान (195 किमी) से बस पकड़कर यहां पहुंच सकते हैं।
मंदसौर:मंदसौर सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है | यह नीमच जिले से जो की करीब 50 किमी और रतलाम जिले से जो की करीब 85 किमी की दूरी पर है , महु-नीमच हाइवे रोड से जुड़ा हुआ है | यह जिला राजस्थान राज्य की सीमा से भी वाहया प्रतापगढ़ जो की करीब 25 किमी से जुड़ा हुआ है |
नीमच: नीमच दिल्ली – इंदौर राष्ट्रीय राजमार्ग (राष्ट्रीय राजमार्ग-79) पर स्थित है। यह रतलाम से 147 किलोमीटर और राजस्थान राज्य के चित्तौडगढ जिले से 50 किलोमीटर दूर है।
रतलाम: रतलाम नियमित बसों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।
शाजापुर: शाजापुर आगरा-बॉम्बे राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-3) पर स्थित है।