बंद करे

पंचक्रोशी यात्रा

panchkroshi yatra ujjain
  • Celebrated on/during: May
  • Significance:

    हर साल पंचक्रोशी यात्रा उज्जैन में होती है जिसका बड़ा धार्मिक महत्व है। इस धार्मिक यात्रा में हिस्सा लेने के लिए महाकाल की नगरी में हजारों लोग आते हैं। इस यात्रा के दौरान भक्त विभिन्न शिवलिंग में प्रार्थना करते हैं। चूंकि उज्जैन महाकाल की नगरी है और हर जगह जहां हम यहां शिवलिंग पा सकते हैं। पंचक्रोशी यात्रा के दौरान भक्त 84 ऊर्जावान शिवलिंग पाते हैं जहां प्रार्थना को जीवन को सफल और बाधा रहित बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया जाता है।